नवम्बर 5, 2024 1:04 अपराह्न

printer

बिहार में चार दिवसीय छठ पूजा आज नहाय-खाय के साथ शुरू हुई

बिहार में चार दिन तक चलने वाली छठ पूजा आज नहाय-खाय के साथ शुरू हुई। सूर्य देव की पूजा का यह पर्व आठ नवम्‍बर को सम्‍पन्‍न होगा।

 

पहला अर्घ्य सात नवम्बर को अस्‍त होते सूर्य को दिया जाएगा। श्रद्धालु आठ नवम्‍बर को जल में खड़े होकर उगते सूरज को दूसरा और अंतिम अर्घ्‍य देंगे। इसके साथ ही छठ पूजा सम्‍पन्‍न होगी।

 

राज्‍य में गंगा, गंडक, कोसी, सोन, कमला बालान और अन्‍य नदियों के किनारों पर छठ पूजा में हिस्‍सा लेंगे। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री नितीश कुमार ने लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।