बिहार में जमीन सर्वे की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी गई है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने पटना में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बताया कि भूमि सर्वेक्षण का कार्य करने के लिए जुलाई 2026 तक समय सीमा निर्धारित की गई है। श्री सिंह ने कहा कि भूमि सर्वे का काम बिना किसी विवाद के पूरा कराने के लिए समय सीमा का विस्तार किया गया है। श्री सिंह ने बताया कि ग्रामीण के साथ ही शहरी क्षेत्रों का भी भूमि सर्वेक्षण किया जाएगा। इसके तहत पहले चरण में दो लाख से कम आबादी वाले शहरों का सर्वेक्षण होगा। इसकी शुरूआत सोनपुर, तारापुर, बक्सर, बांका, राजगीर और डेहरी से होगी।