अप्रैल 28, 2024 5:31 अपराह्न | बिहार दुर्घटना

printer

बिहार में गोपालगंज जिले के बरहिमा बाजार के पास एक सड़क दुर्घटना में मतदानकर्मी  दल के दो पुलिस कर्मियों की मौत

 

    बिहार में गोपालगंज जिले के बरहिमा बाजार के पास एक सड़क दुर्घटना में मतदानकर्मी  दल के दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई।

     पुलिस अधीक्षक स्‍वर्ण प्रभात ने बताया कि तेज गति से चल रहे एक कन्‍टेनर वाहन ने, सुपौल जिले में चुनाव ड्यूटी के लिए पुलिस कर्मियों को ले जा रही  तीन खडी बसों को  टक्‍कर मार दी । 

    उन्‍होंने बताया कि इस दुर्घटना में 12 लोग घायल भी हुए हैं जिनका अलग-अलग अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।