मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 25, 2024 4:51 अपराह्न

printer

बिहार में गुड़ उत्पादन को बढावा देने के लिए सरकार ने 1240 करोड़ रुपये को दी मंजूरी

 
बिहार सरकार गुड़ उत्पादकों को बढावा देगी और इसकी लिए सब्सिडी तथा आर्थिक मदद भी दी जायेगी।  गन्ना उद्योग मंत्री कृष्ण नंदन पासवान ने आज कहा कि इसके लिए राज्य गुड़ प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत चालू वित्त वर्ष के दौरान गुड़ उद्योग को बढावा देने के लिए 1240 करोड रुपये की स्वीकृति दी गयी है। श्री पासवान ने कहा कि गुड़ उद्योग लगाने के लिए उद्यमी आगे आये इसके लिए केन केयर साफ्टवेयर बनाया गया है। योजना के तहत छोटे से बड़े उद्यमों को पूंजी अनुदान दिया जायेगा।
 
गन्ना उद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य में स्थित चीनी मिलों की पेराई क्षमता काफी बढोतरी हुई है यह बढकर अब पचपन हजार टन प्रतिदिन हो गयी है। मंत्री ने बताया कि 2005 में मिलों में गन्ना की पेराई क्षमता  32 हजार टन प्रतिदिन थी।
 
उन्होंने बताया कि कृषि रोड मैप के तहत प्रोत्साहन देने से राज्य में चीनी उत्पादन बढकर लगभग सात लाख मीट्रिक टन हो गया है। श्री पासवान ने बताया कि राज्य सरकार गन्ने की खेती का क्षेत्र विस्तार करने के लिए कई प्रकार के प्रोत्साहन दे रही है। वर्तमान में ढाई लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गन्ने की खेती होती है और इसका विस्तार किया अन्य जिलों में किया जायेगा।