मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 28, 2024 8:54 अपराह्न | Bihar

printer

बिहार में गंडक और कोसी नदियों के क्षेत्र में भारी मात्रा में पानी छोड़ जाने के संदर्भ में सभी बांधों और तटबंधों को सुरक्षित रखने के लिए सतर्कता बरती जा रही है  

 

    बिहार में गंडक और कोसी नदियों के क्षेत्र में भारी मात्रा में पानी छोड़ जाने के संदर्भ में सभी बांधों और तटबंधों को सुरक्षित रखने के लिए सतर्कता बरती जा रही है। कोसी और गंडक बांधों से दोपहर तक पांच लाख क्‍यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा चुका है।

पिछले कुछ दिनों में दोनों नदियों के क्षेत्र नेपाल और उत्‍तरी बिहार में लगातार बारिश हो रही है। दोनों नदियों के क्षेत्र के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सुपोल, सहरसा और मधेपुरा सहित 13 जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान अचानक बाढ़ आने का हाई अलर्ट जारी किया गया है। सुपोल के जिला मजिस्‍ट्रेट ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि आज की रात बहुत महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने बताया कि कोसी बांध के सभी गेट खोल दिये गये हैं और बांध की सुरक्षा पर लगातार नजर रखी जा रही है। जिला मजिस्‍ट्रेट ने कहा कि ग्रामीणों को बांध और निचले इलाकों से हटाकर सुरक्षित स्‍थानों पर भेजा गया है।