मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 18, 2024 3:28 अपराह्न

printer

बिहार में गंगा, सरयू, सोन, पुनपुन और अन्य बरसाती नदियों के जलस्तर में तेजी से बढोतरी हुई

बिहार में गंगा, सरयू, सोन, पुनपुन और अन्य बरसाती नदियों के जलस्तर में तेजी से बढोतरी हुई है । नेपाल और पड़ोसी राज्यों में हो रही भारी बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर पटना और बक्सर में कई स्थानों पर खतरे के निशान को पार कर गया है । इससे पटना , बक्सर जिले के कई निचले इलाकों में बाढ का पानी फैल गया है । बक्सर में ब्रह्मपुर, चक्की , सिकरौल और चौसा प्रखंड के कई क्षेत्रों में बाढ का पानी फैल गया है । 
 
इधर, सरयू नदी के जलस्तर में बढोतरी के कारण सारण और सिवान के कई क्षेत्र बाढ से ग्रस्त हो गये हैं । छपरा के आस पास के क्षेत्रों रिविलगंज, मांझी और डोरीगंज में लोगों के घर डूब गये हैं । इधर, कैमूर जिले में कर्मनाशा और अन्य नदियां उफान पर हैं ।