बिहार में गंगा, सरयू, सोन, पुनपुन और अन्य बरसाती नदियों के जलस्तर में तेजी से बढोतरी हुई है । नेपाल और पड़ोसी राज्यों में हो रही भारी बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर पटना और बक्सर में कई स्थानों पर खतरे के निशान को पार कर गया है । इससे पटना , बक्सर जिले के कई निचले इलाकों में बाढ का पानी फैल गया है । बक्सर में ब्रह्मपुर, चक्की , सिकरौल और चौसा प्रखंड के कई क्षेत्रों में बाढ का पानी फैल गया है ।
इधर, सरयू नदी के जलस्तर में बढोतरी के कारण सारण और सिवान के कई क्षेत्र बाढ से ग्रस्त हो गये हैं । छपरा के आस पास के क्षेत्रों रिविलगंज, मांझी और डोरीगंज में लोगों के घर डूब गये हैं । इधर, कैमूर जिले में कर्मनाशा और अन्य नदियां उफान पर हैं ।