मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 29, 2024 8:28 पूर्वाह्न

printer

बिहार में कोसी और गंडक बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद राज्‍य के 13 जिलों में बाढ़ का हाई अलर्ट जारी किया गया

कोसी और गंडक नदी के दो बांधों से बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने पर बिहार के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों के दौरान नेपाल और उत्तरी बिहार में तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते गंडक, कोसी, महानंदा और अन्य सहायक नदियां उफान पर हैं। इसे देखते हुए 13 ज़िलों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है।

 

आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, राज्य के 20 प्रखंडों में एक लाख 40 हज़ार से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। पानी के दबाव को कम करने के लिए सुपौल जिले में कोसी बैराज के सभी 56 गेट खोल दिए गए हैं। कोसी बैराज से 6 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है, जो कि पिछले 56 वर्षों में सबसे अधिक है। बीरपुर में पानी की अधिकता को देखते हुए भारत-नेपाल सड़क को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।

 

गंडक बैराज से साढ़े 5 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है। बैराज के सभी 36 गेट खोल दिए गए हैं। बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने पर 140 ग्राम पंचायत बाढ़ से जूझ रही हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि सुपौल, सहरसा, मधुबनी, कटिहार, अररिया, पूर्वी तथा पश्चिमी चंपारण और सीतामणि जिलों के अधिकांश इलाके बाढ़ से प्रभावित हैं।