मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 24, 2025 7:48 पूर्वाह्न

printer

बिहार में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आयोजित, चुनाव और आरक्षण सीमा पर होगा मंथन

बिहार में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक पटना स्थित पार्टी के राज्य मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित की जाएगी। 80 से भी अधिक वर्षों में यह पहली बार है जब कार्यसमिति की बैठक पटना में हो रही है। पार्टी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव और आरक्षण सीमा बढ़ाने सहित विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

 

आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए इस बैठक को बिहार कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

 

कार्यसमिति सदस्यों के अलावा तेलंगाना, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा सभी राज्यों के पार्टी अध्यक्ष और विधायक दलों के नेता बैठक में शामिल होंगे।