बिहार में चार संसदीय क्षेत्रों गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई के लिए नामांकन पत्र भरने का काम कल समाप्त हो जायेगा। इन क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होना है। नामांकन पत्रों की जांच 30 मार्च को होगी। निर्वाचन आयोग ने होली और बिहार स्थापना दिवस से जुड़ी छुट्टियों के कारण नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी थी।
नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन – एन डी ए और विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवारों का कल निर्वाचन अधिकारियों के कार्यालय में तांता लगा रहेगा। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में सभी चार सीटों के लिए अभी तक केवल 10 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं। एनडीए की तरफ से भारतीय जनता पार्टी इन चार सीटों में से दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि एक सीट पर हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा और एक सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी।