बिहार में पूर्णिया जिले के रूपौली विधानसभा क्षेत्र में कल उपचुनाव होने जा रहा है। 11 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला लगभग तीन लाख 13 हजार मतदाता करेंगे। सभी 3सौ 21 मतदान केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा प्रबंध किये गए हैं। मुख्य स्पर्धा जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल और राष्ट्रीय जनता दल-आरजेडी की उम्मीदवार बीमा भारती के बीच होने की आशा है। विधायक बीमा भारती के इस्तीफा देने के कारण यह उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था। श्रीमती बीमा भारती ने आरजेडी के टिकट पर पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए जनता दल यूनाइटेड से इस्तीफा दे दिया था।