बिहार में एम्स पटना के रेजिडेंट डॉक्टरों ने आज अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ले ली। यह फैसला बिहार के दो सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन और जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन की हड़ताल खत्म होने के बाद आया है । उम्मीद है कि सरकारी अस्पतालों में ओपीडी और इमरजेंसी सहित चिकित्सा सेवाएं सामान्य हो जाएंगी। जो पिछले 11 दिनों से प्रभावित थीं।
एम्स, पटना में कोलकाता बलात्कार और हत्या मामले के मुद्दे पर कार्यस्थल पर सुरक्षा और पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। एम्स, पटना के रेजिडेंट डॉक्टरों ने सर्वोच्च न्यायालय के आश्वासन और हस्तक्षेप के बाद अपनी हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है।