बिहार के सारण संसदीय क्षेत्र के तेलपा में एक मतदान केंद्र पर झड़प और मतदान बाद हिंसा के मामले में राष्ट्रीय जनता दल उम्मीदवार रोहिणी आचार्य सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन, मतदान केंद्र पर दंगा करने, हिंसा भड़काने और सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने के आरोप में चार अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। 20 मई को मतदान के दिन दो गुटों में झड़प हुई थी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल और भाजपा समर्थकों के प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच हिंसा से संबंधित तीन अन्य प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। भारतीय जनता पार्टी के एक समर्थक ने राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करायी है। 21 मई को चुनाव बाद हिंसा में प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच झड़प के बाद गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे। एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने शनिवार तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।
Site Admin | मई 23, 2024 8:39 अपराह्न
बिहार में एक मतदान केंद्र पर झड़प और मतदान बाद हिंसा के मामले में राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज