मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 13, 2024 8:06 पूर्वाह्न

printer

बिहार में इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए किए गए व्यापक इंतजाम

बिहार में इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। गया, भोजपुर और कैमूर जिले की इन विधानसभा सीटों में 1277 मतदान केंद्रों पर 12 लाख से अधिक मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे।

 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि इमामगंज विधानसभा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर शाम चार बजे तक मतदान समाप्त हो जाएगा। उन्होंने मतदाताओं से अपने संबंधित मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करने की अपील की है।

 

वर्तमान में चार विधानसभा सीटों में से तीन पर महागठबंधन और एक पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का कब्जा है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पुत्रवधू दीपा कुमारी, पूर्व विधायक सुनील पांडेय के पुत्र विशाल प्रशांत, बिहार राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख जगदानंद सिंह के पुत्र अजीत कुमार सिंह, राजू यादव और पूर्व सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र विश्वनाथ कुमार सिंह चारों विधानसभा सीट के चर्चित उम्मीदवार हैं। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी उपचुनाव में मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश में है।