मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 1, 2024 8:05 पूर्वाह्न

printer

बिहार में आठ सीटों पर मतदान जारी, गर्मी को देखते हुए पुख्ता तैयारी

बिहार में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में आठ सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में पटना साहिब, पाटलिपुत्र, सासाराम, आरा, काराकाट, बक्‍सर, जहानाबाद और नालंदा संसदीय सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। भोजपुर जिले में अगिआंव विधानसभा सीट पर उप-चुनाव के लिए भी आज ही मतदान हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं।

मतदान वाले क्षेत्रों में भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल, शेड और बैठने की सुविधा जैसे कई प्रबंध किए गए हैं। एम्बुलेंस सेवा और अस्पताल अलर्ट पर हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों में 62 लाख से अधिक मतदाता एक सौ 34 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्‍य का फैसला करेंगे।

उत्तर प्रदेश और झारखंड की सीमा से लगे बिहार के बक्‍सर, रोहतास और कैमूर जिले शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने तक सील कर दिए गए हैं। इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार आर. के. सिंह आरा से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना साहिब सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं। मतदाता काराकाट सीट से एनडीए उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्‍द्र कुशवाहा के भी राजनीतिक भाग्‍य का फैसला करेंगे। जाने-माने भोजपुरी गायक पवन सिंह भी इसी सीट से अपना भाग्य आजमा रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव तथा आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती भी पाटलिपुत्र क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं।

वर्तमान में सभी आठों सीटें एनडीए और भाजपा के कब्जे में हैं। इस चरण में आठ में से भाजपा 5 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि जनता दल यूनाइटेड 2 और राष्‍ट्रीय लोक मोर्चा का एक उम्मीदवार मैदान में है। महागठबंधन से आरजेडी और सीपीआई-एमएल तीन-तीन सीटों पर चुनाव लड रहे हैं। कांग्रेस के दो उम्मीदवार मैदान में हैं।