मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 2, 2024 9:12 अपराह्न

printer

बिहार में आज विशेष मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया

बिहार में निर्वाचन आयोग की ओर से आज से संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर दो दिवसीय विशेष शिविर की शुरुआत हुयी। इन शिविरों के माध्यम से लोगों ने मतदाता सूची में नाम शामिल करने, हटवाने और संशोधन के लिए आवदेन दिए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच.आर. श्रीनिवास ने बताया कि इस अभियान के तहत कल भी आवेदन लिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि तेईस और चौबीस नवंबर को भी सभी मतदान केंद्रों पर शिविर आयोजित किये जायेंगे ।

 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि यह अभियान अट्ठाईस नवंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि लोग मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने और इसमें किसी तरह के बदलाव के लिए कभी भी प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय या निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है।

 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि लोग वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से भी ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला