बिहार में असद उद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली पार्टी एआईएमआईएम लोक सभा की 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी । पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बताया कि उनके दल ने पाटलिपुत्र, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, वाल्मीकिनगर और मधुबनी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इससे पहले पार्टी ने किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, दरभंगा, भागलपुर, काराकाट, बक्सर, गया, मुजफ्फरपुर और उजियारपुर से उम्मीदवार खड़े करने की घोषणा की थी। पार्टी के विधायक और प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान किशनगंज संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे।
इधर, श्री ईमान ने कहा कि एआईएमआईएम ने सिवान संसदीय सीट से पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब को को समर्थन देने का फैसला किया है।