बिहार में अब पत्रकारों को 15 हज़ार रूपए की मासिक पेंशन मिलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा दी। उन्होंने कहा कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत, सभी पात्र पत्रकारों को अब छह हज़ार रुपये की बजाय 15 हज़ार रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त करने वाले पत्रकार की मृत्यु होने पर, उनके आश्रित जीवन-साथी को आजीवन 10 हज़ार रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। पहले यह पेंशन तीन हज़ार रूपये निर्धारित थी।