बिहार में मूसलाधार बारिश से राजधानी पटना समेत कई इलाकों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। पटना में 12 घंटे से अधिक समय तक लगातार बारिश से नालंदा मेडिकल कॉलेज समेत शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। जलभराव और यातायात व्यवधान के कारण आज पटना में कई विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।
राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, पाटलिपुत्र और राजवंशी नगर इलाकों में पानी भरने के कारण वाहनों की आवाजाही में रुकावट आई और कई घंटों तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही।
पटरियों पर पानी भरने के कारण कल पाँच रेलगाडियों को रद्द करना पड़ा। इस बीच पटना हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन भी प्रभावित हुआ।
नवादा में भी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया। सुपौल, शेखपुरा, गया और अन्य क्षेत्रों में भी लगातार बारिश के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है।
प्रभावी मॉनसून के कारण, 2 अगस्त से बिहार के कई हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है और ऐसी ही स्थिति आगे भी बनी रहने का अनुमान है।