बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत 21 लाख महिलाओं को 10-10 हज़ार रुपये अंतरित किए। यह राशि विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले भेजी गई है। मुख्यमंत्री ने महिला लाभार्थियों के खातों में कुल दो हजार एक सौ करोड़ रुपये अंतरित किए।
इस योजना के अंतर्गत तीसरी बार यह राशि लाभार्थियों के खाते में भेजी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 सितंबर को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस योजना का शुभारंभ किया था। बिहार में इस योजना के लिए एक करोड़ दस लाख से अधिक महिला लाभार्थियों का चयन किया गया है। ग्रामीण विकास विभाग की इस योजना का उद्देश्य महिलाओं में उद्यमिता और स्वरोजगार को प्रोत्साहन देना है। यह योजना स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से चलाई जा रही है।