बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान छह करोड़ 60 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने फॉर्म जमा कराए हैं। यह राज्य के सात करोड 89 लाख मतदाताओं का 83.66 प्रतिशत है।
निर्वाचन आयोग यह सुनिश्चित करने के हरसंभव प्रयास कर रहा है कि कोई भी पात्र मतदाता न छूटने जाए।
अस्थायी रूप से राज्य से बाहर गए मतदाताओं के लिए अख़बार में विज्ञापन दिया जा रहा है ताकि उनका नाम पहली अगस्त को जारी होने वाली मतदाता-सूची में शामिल हो सके।