बिहार में मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत बूथ स्तर के अधिकारी घर-घर जाकर सत्यापन कर रहे हैं। इस दौरान नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के नागरिकों की बड़ी संख्या में पहचान की गई है।
निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार ये लोग आधार, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड और अन्य सभी दस्तावेज़ हासिल करने में सफल रहे हैं। आयोग के अनुसार एक अगस्त से 30 अगस्त तक चलने वाली जांच के बाद ऐसे लोगों के नामों को इस वर्ष 30 सितंबर को जारी होने वाली अंतिम सूची में शामिल नहीं किया जाएगा।