बिहार मंत्रिमंडल ने आज बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन को मंज़ूरी दे दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में नगर विकास और आवास विभाग के इस प्रस्ताव को मंज़ूरी दी गई। बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के कल्याण, आर्थिक और सामाजिक विकास तथा अन्य पहलुओं पर सरकार को सलाह देगा। इस आयोग में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और पांच अन्य सदस्य होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में इस आयोग के गठन की घोषणा की थी।
इसके साथ ही राज्य मंत्रिमंडल ने बिहार में सेवानिवृत्त पत्रकारों के लिए पेंशन राशि छह हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये प्रति माह करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब पत्रकारों को 15 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। उनकी मृत्यु होने पर उनकी पत्नी को योजना के संशोधित प्रावधानों के तहत दस हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।