बिहार भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण, रेरा के अधिकारी अब सर्टिफिकेट मामलों की सुनवाई करेंगे। ऐसा करने वाला बिहार देश का पहला राज्य होगा। रेरा, बिहार के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने कहा कि एक छत के नीचे न्याय प्रदान करने के लिए यह आदर्श बदलाव है।
उन्होंने बताया कि पटना के ललित भवन स्थित प्राधिकरण के जन सरोकार केंद्र में आज पहली सुनवाई होगी। इससे पहले ऐसे मामले जिला प्रशासन को स्थानांतरित किए जाते थे।