मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 12, 2024 7:36 अपराह्न

printer

बिहार भूमि सर्वेक्षण के लिए ऑनलाइन पोर्टल से डाउनलोड किए जाएंगे दस्तावेज

बिहार में चल रहे विशेष भूमि सर्वेक्षण में दस्तावेज के संबंध में राज्य सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल से दस्तावेज डाउनलोड करने को कहा है। राज्य के राजस्व और भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने कहा कि लोगों को अपने दस्तावेजों के लिए अंचल कार्यालय और अभिलेखागारों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। करीब 15 करोड़ भूमि संबंधी पन्ने डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं। श्री सिंह ने कहा कि लोगों के पास अपने दस्तावेज जमा करने के लिए पर्याप्त समय है और घबराने की आवश्यकता नहीं है। श्री सिंह ने कहा कि लोगों को दावा आपत्ति के लिए भी पर्याप्त अवसर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वंशावली जमा करने के लिए लोगों को किसी प्रकार के सत्यापन की जरूरत नहीं है। इसे स्वयं तैयार कर स्वघोषणा के आधार पर जमा करना है।