मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 4, 2024 8:15 पूर्वाह्न

printer

बिहार: भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 40 लोकसभा सीटों और अगिआंव विधानसभा सीट के लिए मतगणना जारी

बिहार में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 40 लोकसभा सीटों के साथ ही अगिआंव विधानसभा की एक सीट के लिए मतगणना जारी है। सातवें चरण में 1 जून को अगिआंव विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी और बाद में ईवीएम मतों की गिनती होगी।

आज 39 महिला प्रत्याशियों सहित 497 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा। 33 जिला मुख्यालयों पर कुल 40 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। बेतिया में वाल्मीकि नगर और पश्चिमी चंपारण संसदीय सीट के लिए मतगणना होगी, इसी तरह मोतिहारी में पूर्वी चंपारण और शिवहर लोकसभा सीटों की मतगणना होगी।

आकाशवाणी समाचार से बातचीत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एचआर श्रीनिवास ने बताया कि मतगणना केंद्रों पर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सीईओ ने बताया कि मतगणना की प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए 80 पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है।