मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 12, 2024 8:35 पूर्वाह्न

printer

बिहार: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज पहुंचेंगे बिहार, दो दिन का है यह चुनावी दौरा

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज से बिहार के दो दिन के दौरे पर जा रहे हैं। वे आज शाम 6:45 बजेे पटना में रोड-शो करेंगे। यह रोड-शो भट्टाचार्य रोड चौराहे से शुरू होगा और गांधी मैदान के पास उद्योग भवन तक चलेगा। श्री मोदी का पटना में यह पहला रोड-शो है। यह आयोजन पटना साहिब संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के समर्थन में हो रहा है। कांग्रेस ने इस क्षेत्र से लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजि‍त को उम्मीदवार बनाया है। बिहार के दो दिन के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आज राजभवन में रूकेंगे। वे कल दसवें सिख गुरू, गुरू गोविंद सिंह महाराज के जन्‍म स्‍थान तख्त श्री हरमंदिर साहिब में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वे सारण, वैशाली और हाजीपुर निर्वाचन क्षेत्रों में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की बिहार यात्रा को देखते हुए पटना, छपरा, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला