बिहार में भागलपुर ज़िले के शाहकुंड थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं को ले जा रहा एक तेज़ रफ़्तार वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में पाँच लोगों की मौत हो गई। भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि देर रात हुए इस हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह दुर्घटना शाहकुंड-सुल्तानगंज मार्ग पर उस समय हुई जब श्रद्धालु सावन माह के आखिरी सोमवार के अवसर पर पवित्र गंगा जल लाने सुल्तानगंज जा रहे थे।