प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत आज राजधानी पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शनी सह व्यापार मेले का आयोजन किया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी इस मेले का उद्घाटन करेंगे। मेला 15 सितम्बर तक चलेगा। इस मेले में अठारह परंपरागत कलाकारों के कला की प्रदर्शनी और उनके सामानों की बिक्री की जाएगी।
इसे मेले का आयोजन एमएसएमई विकास कार्यालय कर रहा है। इधर, जहानाबाद जिले के काको में पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से सूफी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी आज शाम इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।