प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने आज बिहार की राजधानी पटना में रोड शो किया। इस रोड शो का आयोजन पटना साहिब संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के समर्थन में किया गया था। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रविशंकर प्रसाद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी थे। कांग्रेस पार्टी ने भाजपा उम्मीदवार श्री रविशंकर प्रसाद के विरूद्ध लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार के पुत्र अंशुल अभिजीत को खड़ा किया है।
इससे पहले, प्रधानमंत्री आज शाम दो दिवसीय यात्रा पर बिहार पहुंचे। कल वे विभिन्न संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार करेंगे और पटना में सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के जन्म स्थान तख्त श्री हरि मंदिर साहिब भी जायेंगे। वे हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और छपरा में तीन जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।