प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस और आई.एन.डी.आई गठबंधन के पास कोई दृष्टिकोण नहीं है और यह भ्रमित दलों का गठबंधन है। उन्होंने आज बिहार में कराकट में कहा कि आई.एन.डी.आई गठबंधन की कोई नीति नहीं है और इस गठबंधन के दल वोटबैंक की राजनीति के लिए पाकिस्तान के पास परमाणु बम होने, अनुच्छेद 370 तथा आतंकवाद के मुद्दे उठाकर लोगों को डराना चाहते हैं। श्री मोदी ने कहा कि आई.एन.डी.आई गठबंधन के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और इसलिए केन्द्रीय एजेंसियां उनपर कार्रवाई कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन्होंने बिहार को लूटा है, उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा।