बिहार में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए एनडीए और महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेताओं और प्रमुख प्रचारकों ने आज आठ निर्वाचन क्षेत्रों में अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पटना साहिब, पाटलिपुत्र और आरा लोकसभा क्षेत्रों में तीन चुनावी रैलियां कीं। पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के पालीगंज में एक जनसभा में श्री गांधी ने कहा कि आई.एन.डी.आई.ए. महालक्ष्मी योजना से ब्लॉक गरीब परिवारों की महिलाओं को सशक्त बनाया जाएगा और परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को आठ हजार रुपये से अधिक की मासिक मदद मिलेगी। राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी विभिन्न संसदीय क्षेत्रों जहानाबाद, पालीगंज जगदीशपुर और बिहटा में चुनावी रैलियां कीं।
उधर, जनता दल यूनाइटेड अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा संसदीय क्षेत्र के हिलसा में रोड शो किया। इस अवसर पर श्री कुमार ने दावा किया कि उनकी सरकार अगले वर्ष तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य हासिल कर लेगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मोहन यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी पाटलिपुत्र और पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में जनसभाएं कीं। पटना के मनेर में श्री यादव ने कहा कि यह बेहद हास्यास्पद है कि देश में पचपन साल से अधिक समय तक राज करने के बाद कांग्रेस अब गरीबी हटाने की बात कर रही है।