मई 19, 2024 8:43 अपराह्न

printer

बिहार में लोकसभा चुनाव के छठें और सातवें चरण के लिए प्रचार तेज

 

बिहार में लोकसभा चुनाव के छठें और सातवें चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है।

 

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आज एनडीए उममीदवारों के समर्थन में पश्चिम चंपारन निवार्चन क्षेत्र के बेतिया में जनसभा को संबोधित किया। श्री शाह ने आरोप लगाया कि आई.एन.डी.आई गठबंधन आरक्षण और संविधान के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन झूठा एजेंडा चला रहा है। उन्‍होंने कहा कि एनडीए सरकार ने पिछले 10 वर्ष से बहुमत होने के बावजूद संविधान और आरक्षण में परिवर्तन का कोई प्रयास नहीं किया।

 

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस के नेता पाकिस्‍तान के परमाणु बम के बारे में दहशत फैलाकर कायराना राजनीति कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पाकिस्‍तानी परमाणु बम से नहीं डरते। उनका मानना है कि पाकिस्‍तान के कब्जे वाला कश्‍मीर भारत का अभिन्‍न अंग है और एक दिन वह फिर से भारत में मिल जाएगा।

 

जनता दल यूनाइटेड अध्‍यक्ष और मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने वैशाली, गोपालगंज, और सिवान निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित किया।

 

भाजपा, लोक जन शक्ति पार्टी और हिन्‍दुस्‍तानी आवाम मोर्चा के वरिष्‍ठ नेताओं ने महाराजगंज, सिवान, बक्‍सर, आरा, जहानाबाद और अन्‍य लोकसभा क्षेत्रों में एनडीए उम्‍मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं की।

 

दूसरी तरफ वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि उनकी पार्टी ने कभी धार्मिक आधार पर आरक्षण का समर्थन नहीं किया। उन्‍होंने पटना में संवाददाताओं को बताया कि धार्मिक आधार पर आरक्षण असंवैधानिक है। श्री रमेश ने कहा कि अन्‍य पिछड़ा वर्ग के आधार पर कुछ मुसलमान लंबे समय से आरक्षण का लाभ ले रहे हैं।

 

राष्‍ट्रीय जनता दल नेता तेजस्‍वी प्रसाद यादव ने सिवान और महाराजगंज संसदीय क्षेत्रों में जनसभाएं की। उन्‍होंने आरोप लगाया कि भाजपा और उसके सहयोगी विभाजनकारी राजनीति कर रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि भाजपा नेता विकास की राजनीति पर भरोसा नहीं करते और चुनाव में हिन्‍दुओं और मुसलमानों की राजनीति करते हैं।