मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 17, 2025 8:16 पूर्वाह्न

printer

बिहार, पूर्वी यूपी, पश्चिम बंगाल व सिक्किम में भारी बारिश की चेतावनी: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने आज बिहार, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में हिमालय के तराई वाले क्षेत्रों और सिक्किम में कहीं कहीं तेज से बहुत तेज वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की है। इसके अतिरिक्‍त मध्‍य महाराष्‍ट्र के कुछ भागों, मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल, तेलंगाना, असम और अरूणाचल प्रदेश में भी आज दिन भर हल्‍की से मध्‍यम वर्षा हो सकती है। विभाग ने आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ भागों में आंधी और बिजली कडकने की आशंका जताई है। अंडमान निकोबार क्षेत्र में इस महीने की 22 तारीख तक मौसम की यही स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार आंध्र प्रदेश में कुछ जगहों में आज तेज हवाएं चलने की संभावना है।