मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 26, 2025 11:03 पूर्वाह्न

printer

बिहार पुलिस बनाएगी एनसीबी जैसी विशेष इकाई, नशीली दवाओं और तस्करी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

बिहार पुलिस, नशीली दवाओं की लत और अवैध तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की तरह की एक विशेष इकाई बनाने जा रही है। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में पुलिस मुख्यालय के अपर महानिदेशक कुंदन कृष्णन ने कहा कि इस इकाई के कुशल पेशेवर  मादक पदार्थों से सम्बंधित संगठित अपराधों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। श्री कुंदन कृष्णन ने कहा कि समाज को भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी क्योंकि नशीली दवाओं के दुरुपयोग का खतरा गंभीर है।

    श्री कुंदन कृष्णन ने कहा कि पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने समाज से आपराधिक तत्वों और मादक पदार्थ तस्करों और विक्रेताओं की पहचान करने और उनका बहिष्कार करने का आग्रह किया। श्री कृष्णन ने बताया कि पिछले दस वर्षों में अफीम से बने ब्राउन शुगर, हेरोइन और अन्य मादक पदार्थों का प्रचलन बढ़ा है और इससे आपराधिक घटनाओं में भी वृद्धि हुई है।

    श्री कुंदन कृष्णन ने यह भी बताया कि बिहार के भोजपुर, पूर्वी चंपारण, नेपाल की सीमा से लगे इलाकों और झारखंड से लगे इलाकों में अवैध तस्करी के मामले अधिक देखने को मिल रहे हैं।