बिहार पुलिस ने प्रयागराज महाकुंभ में होटल और परिवहन समेत अन्य सेवाओं की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर हो रही धोखाधड़ी के प्रति लोगों को सचेत किया है। इस तरह की शिकायतें मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने परामर्श जारी करते हुए लोगों को ऑनलाइन बुकिंग के समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।
परामर्श में कहा गया है कि गूगल सर्च से मिले किसी वेबसाईट, टोल फ्री नम्बर या अन्य किसी नम्बर पर भरोसा न करें। कुंभ मेले की आधिकारिक जानकारी कुंभ डॉट जीओवी डॉट आईएन पर प्राप्त की जा सकती है।
साइबर अपराधों की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नम्बर-एक नौ तीन शून्य पर संपर्क कर सकते हैं।