मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 14, 2025 1:51 अपराह्न

printer

बिहार: पिछले 24 घंटों में बिजली गिरने से कम से कम नौ लोगों की मौत, कई घायल

बिहार में पिछले 24 घंटों में बिजली गिरने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। बांका ज़िले में सबसे ज़्यादा पाँच और गया ज़िले में दो लोगों की मौत हुई है। पटना और नालंदा ज़िले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सभी मौतें बारिश के दौरान हुईं, जब लोग खेतों में काम कर रहे थे।

 

 

इन दिनों में किसान और मज़दूर धान की रोपाई में व्यस्त हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए सीवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुंगेर, मधुबनी, जमुई और आसपास के इलाकों में बिजली गिरने और तेज़ हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।