बिहार में पांच लोकसभा क्षेत्रों – हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सारण, मधुबनी और सीतामढ़ी में पांचवें चरण का मतदान जारी है। विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं और विशेष रूप से महिला मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। इन पांच संसदीय क्षेत्रों में 95 लाख से अधिक मतदाता 80 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
सारण, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मधुबनी और सीतामढ़ी संसदीय सीटों पर नेपाल से लगी सीमा को मतदान समाप्त होने तक सील कर दी गई है।
विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गजों के बेटे-बेटियों का राजनीतिक भविष्य आज के चरण में दांव पर लगा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा सीट से, राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य सारण से और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी सारण से चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता हुक्मदेव नारायण यादव के बेटे अशोक कुमार यादव मधुबनी सीट पर और कैपटन जयनारायण निषाद के पुत्र अजय निषाद मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर मैदान में हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी मधुबनी सीट पर राष्ट्रीय जनता दल उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ रहे हैं।
अभी यह सभी सीटें एनडीए के घटक दलों – जनता दल यूनाइटेड, भाजपा और लोक जनशक्ति पार्टी के पास हैं। तीन सीटें भाजपा के और एक-एक सीट जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी के पास हैं।