मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 24, 2025 1:05 अपराह्न

printer

बिहार: पटना में 26वें दिव्य कला मेले का आयोजन, दिव्यांग उद्यमियों और कारीगरों की शिल्प कला का प्रदर्शन

बिहार की राजधानी पटना में, 26वें दिव्य कला मेले में देश भर के दिव्यांग उद्यमियों और कारीगरों की शिल्प कला का प्रदर्शन किया जा रहा है। गांधी मैदान में यह मेला 31 अगस्त तक चलेगा।

   

कल इस मेले का उद्घाटन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने किया था।

   

मेले में 20 राज्यों के हस्तशिल्प, हथकरघा, कढ़ाई और अन्य उत्पादों को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया है।

   

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में संयुक्त सचिव राजीव शर्मा ने आकाशवाणी से कहा कि इस मेले का उद्देश्य दिव्यांगजनों में उद्यमिता, रोजगार और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि अब तक के 25 मेलों में 20 करोड़ 60 लाख रुपये से अधिक का कारोबार हुआ है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला