मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 6, 2025 1:02 अपराह्न

printer

बिहार: पटना के गांधी मैदान में भूख हड़ताल पर बैठे जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर गिरफ्तार 

 
 
बिहार में जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर को बीपीएससी विवाद के संबंध में आज पटना में गिरफ्तार कर लिया गया। आज तड़के पटना में पुलिस ने किशोर और उनके समर्थकों को गांधी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा के स्‍थान से जबरन हटा दिया। 
 
13 दिसम्‍बर 2024 को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं राज्‍य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के पर्चे लीक होने के आरोपों के बाद से प्रशांत किशोर परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे थे। किशोर को गिरफ्तारी के बाद पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान भेज दिया गया। 
 
इससे पहले जिला प्रशासन ने प्रशांत किशोर को गांधी मैदान खाली करने की चेतावनी दी थी क्‍योंकि वह निषिद्ध क्षेत्र में धरना दे रहे थे। मैदान खाली कराने के दौरान पुलिस और किशोर के बीच कथित तौर पर हाथापाई हुई। प्रशांत किशोर बीपीएससी परीक्षा को दोबारा कराने सहित अभ्‍यर्थियों के पक्ष में पांच प्रमुख मांगों को लेकर दो जनवरी से भूख हड़ताल पर हैं। बीपीएससी के अध्‍यक्ष रवि मनुभाई परमार ने प्रश्‍न पत्र के लीक होने की बात से इनकार किया है। 
 
पटना के जिला मजिस्ट्रेट डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर कानून का उल्लंघन कर रहे थे और इससे पहले गांधी मैदान में निषिद्ध क्षेत्र खाली करने के लिए उन्हें नोटिस दिया गया था। जन सुराज नेता और उनके कुछ समर्थकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।