बिहार ने 10वीं जूनियर राष्ट्रीय रग्बी सेवन चैंपियनशिप का अंडर-18 का खिताब जीत लिया है। कल देहरादून में हुए रोमांचक फाइनल में बिहार ने गत विजेता ओडिशा को हराया।
बिहार ने इसी सप्ताह अंडर-18 बालिका वर्ग का खिताब भी जीता था।
बिहार पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहा और उसने चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र पर प्रभावशाली जीत दर्ज की।
महाराष्ट्र तीसरे और दिल्ली की टीम चौथे स्थान पर रही।