मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 5, 2025 1:51 अपराह्न

printer

बिहार: निर्वाचन आयोग ने पटना में पुलिस अधिकारियों, केन्‍द्रीय पुलिस बलों और वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की

निर्वाचन आयोग ने बिहार में स्‍वंतत्र, निष्‍पक्ष और शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव के लिए आज राजधानी पटना में पुलिस अधिकारियों, केन्‍द्रीय पुलिस बलों और वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की।

   

मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ज्ञानेश कुमार ने कालाधन, शराब और नशीले पदार्थों के मुद्दे पर चर्चा की। बैठक में आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, सीमा शुल्‍क, स्‍वापक नियंत्रण ब्‍यूरो, बैंक, रेलवे और अन्‍य एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए। मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ज्ञानेश कुमार के साथ चुनाव आयुक्‍त सुखबीर सिंह संधू और डॉक्‍टर विवेक जोशी भी बैठक में शामिल थे।

   

निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा, कानून-व्यवस्था के पहलू और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा के अलावा राज्य पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों के नोडल अधिकारियों के साथ राज्‍य में समन्वय का भी आकलन किया।

   

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार विभिन्न मुद्दों और विधानसभा चुनाव की तैयारियों का आकलन करने के लिए बिहार के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।

   

दो दिवसीय समीक्षा बैठक के बाद निर्वाचन आयोग आज दोपहर में एक संववाददाता सम्‍मेलन में अपने आकलन और निष्‍कर्ष साझा करेगा। इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।