मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 10, 2025 10:04 अपराह्न

printer

बिहार: निर्वाचन आयोग ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को दो मतदाता फोटो पहचान पत्र रखने के लिए नोटिस जारी किया

बिहार में, निर्वाचन आयोग ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को दो मतदाता फोटो पहचान पत्र रखने के लिए नोटिस जारी किया है।
 
बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी ने श्री सिन्हा को इस महीने की 14 तारीख शाम 5 बजे तक विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उनका नाम बिहार के बांकीपुर और लखीसराय, दोनों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में पाया गया था।
 
पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्‍ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से जुड़े इसी तरह के विवाद के बाद, दोहरे मतदाता फोटो पहचान पत्र कार्ड का यह दूसरा हाई-प्रोफाइल मामला है।
 
इससे पहले भाजपा नेता श्री सिन्हा ने कहा कि उन्होंने बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची से अपना नाम हटाने के लिए पहले ही आवेदन दे दिया है।
 
इस बीच, तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज सुबह पटना में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विजय कुमार सिन्हा के दो मतदाता पहचान पत्र रखने के मुद्दे पर उनकी आलोचना की।