जून 27, 2025 8:32 पूर्वाह्न

printer

बिहार: निर्वाचन आयोग के सदस्‍य आज करेंगे मतदाता पंजीकरण अधिकारियों के साथ बैठक

विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए बिहार के दौरे पर गए निर्वाचन आयोग के नौ सदस्‍य आज मतदाता पंजीकरण अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। निर्वाचन आयोग का दल राज्‍य के तीन दिन के दौरे पर बुधवार को पटना पहुंचा था। कल, निर्वाचन आयोग ने राज्य के मुख्‍य चुनाव अधिकारी विनोद सिंह गुजियाल के साथ बैठक में मतदाता सूचियों का निरीक्षण किया। मुख्‍य चुनाव अधिकारी ने इस सिलसिले में बुधवार को विभिन्‍न राजनीतिक दलों के साथ बैठक की थी।