मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 26, 2025 8:41 पूर्वाह्न

printer

बिहार: नव नालंदा महाविहार समकक्ष विश्‍वविद्यालय में होगी बौद्ध आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शुरूआत

बिहार में नव नालंदा महाविहार समकक्ष विश्‍वविद्यालय (एन.एन.एम) में मलेश्यिा की सहायता से बौद्ध आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शुरूआत की जाएगी। विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि विश्‍वविद्यालय में जल्‍द ही नव नालंदा महाविहार नोर्बु- एआई प्रणाली शुरू की जाएगी। उन्‍होंने बताया कि विशेष एआई प्रणाली और चैटबोट शुरू करने के लिए मलेश्यिा के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए गए हैं। कुलपति ने कहा कि इस प्रणाली से नालंदा परम्‍परा को बहाल करने और भगवान बुद्ध की शिक्षाओं तक नई पद्धति के माध्‍यम से पहुंच बनाने में मदद मिलेगी। प्रो. सिंह ने कहा यह भारत में अपने तरह की अनूठी पहल है।

    नव नालंदा महाविहार ने शैक्षिक आदान-प्रदान के लिए विश्‍व की कई प्रतिष्ठित संस्‍थानों के साथ सहयोग किया है। प्रो. सिंह ने कहा कि जापान, ताईवान, अमरीका वियतनाम, और थाईलैंड के शैक्षिक संस्‍थानों के साथ सहयोग किया गया है।

    नव नालंदा महाविहार समकक्ष विश्‍वविद्यालय केंद्रीय संस्‍कृति मंत्रालय के अंतर्गत एक न्‍यासी संस्‍थान है, जो पाली, संस्‍कृत, तिब्‍बती, चीनी, जापानी और अन्‍य भाषाओं में बौद्ध अध्‍ययन संबंधी शैक्षिक गतिविधियों मे संलग्‍न है।