मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 27, 2024 4:27 अपराह्न

printer

बिहार: नदियों के जलस्तर में वृद्धि से कई जिलों में बाढ़

बिहार में गंगा, गंडक, कोसी, महानंदा और अन्य नदियों में जल स्तर बढ़ने से भागलपुर, कटिहार, खमरिया, पटना और मुंगेर जिलों के कई गाँव बाढ़ से प्रभावित हैं। निचले इलाकों और नदी क्षेत्रों के बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों ने राजमार्गों, स्कूलों और अन्य सुरक्षित स्थानों पर शरण ली है। भागलपुर जिले में नौगछिया, कहलगांव, सुल्तानगंज, इस्माइलपुर, गोपालपुर, रंगरा और नारायणपुर प्रखंड बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविर बनाये हैं। मवेशियों के लिए चारे और चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।