दुर्गा पूजा को लेकर पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती के साथ संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे से आने-जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। रेलवे स्टेशनों पर बढ़ रही भीड़ को देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ ने भी चौकसी बढ़ा दी है। इधर, किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए फायर बिग्रेड और स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट पर रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने प्राथमिक स्वास्थ केंद्र से लेकर मेडिकल कॉलेजों को भी अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है। प्रमुख पूजा पंडालों के आस-पास एम्बुलेंस भी तैयार रखे जायेंगे। वहीं, दुर्गा पूजा और दशहरा उत्सव के मद्देनजर राजधानी पटना में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। रावण दहन कार्यक्रम को देखते हुए पटना के गांधी मैदान में ग्यारह और बारह अक्टूबर को आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। रावण दहन कार्यक्रम के दिन निर्धारित समय पर गांधी मैदान में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
Site Admin | अक्टूबर 10, 2024 3:07 अपराह्न
बिहार: दुर्गा पूजा को लेकर पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई
