मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 5, 2025 2:05 अपराह्न

printer

बिहार: दसवें सिख गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के 358वें जन्‍मोत्‍सव के दूसरे दिन आयोजित किए जा रहे हैं कई कार्यक्रम

बिहार में दसवें और अंतिम सिख गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के 358वें जन्‍मोत्‍सव के दूसरे दिन आज कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। देश के विभिन्‍न भागों से आई हुजुर रागी संगीत मंडलियां कीर्तन में हिस्‍सा ले रही हैं और श्रद्धालुओं को खालसा पंथ के संस्‍थापक से जुड़ी कहानियां सुना रही हैं।

 

तख्‍त श्री हरमंदिर साहिब सहित निकटवर्ती गुरूद्वारों में लंगर आयोजित किए जा रहे हैं। पटना शहर में तख्‍त श्री हरमंदिर साहिब खालसा पंथ के संस्‍थापक गुरू गोविंद सिंह जी महाराज का जन्‍म स्‍थान है। प्रकाश पर्व का मुख्‍य समारोह कल मध्‍यरात्रि के समय तख्‍त हरमंदिर साहिब में आयोजित किया जाएगा।