बिहार में, राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में वास्तविक मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है। उन्होंने यह बात आज नालंदा संसदीय निर्वाचन-क्षेत्र के अस्थावां में, महागठबंधन प्रत्याशी के लिए आयोजित जनसभा में कही।
श्री यादव ने कहा कि भाजपा नेताओं के बयानों में निराशा झलकती है और ऐसा लगता है कि भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने हार स्वीकार कर ली है।