बिहार झारखंड की सीमा से सटे कोडरमा के मेघातरी पंचायत के कुसहना में चेक डैम के टूट जाने से अचानक गांव में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। गांव में आए अचानक पानी के सैलाब में कई मवेशी बह गए, जबकि कई घरों को पानी के सैलाब ने नुकसान पहुंचा है।
चार वर्ष पहले कुसहना गांव के बाहर वन विभाग की ओर से चेक डैम का निर्माण कराया गया था। यह चेक डैम ऐसी जगह पर बनाया गया था, जहां पहाड़ी क्षेत्र से बारिश का पानी जमा होता था।