प्रदेश के गांवों में चल रहे जमीन सर्वे के मद्देनजर राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने एक हफ्ते भीतर बचे हुए सभी गांवों में ग्रामसभा आयोजित करा लेने का निर्देश दिया है। अब तक 38 हजार गांवों में ग्राम सभा की बैठक हो चुकी है। विभाग ने कहा है कि इच्छुक व्यक्ति विभाग की वेबसाइट या संबंधित मोबाईल ऐप पर दिये गये लिंक के माध्यम से जमीन से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन भी साझा कर सकते हैं।